featured Breaking News देश बिहार राज्य

संबोधन के दौरान तेजप्रताप ने बीजेपी के खिलाफ किया शंखनाद

tejpratap yadav, shanknad, aginst nitish, bjp, congress, lalu, sharad yadav

बिहार में बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी चलती रही। विपक्षी नेताओं ने लगातार बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने भाषण के दौरान विपक्षी पार्टियों को रैली में आने के लिए धन्यवाद दिया। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि बीजेपी ने बिहार की जनता और युवाओं को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सिर्फ एक 28 साल के जवान से डर गई है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान शंख बजा कर बीजेपी के खिलाफ जंग का आगाज किया।

tejpratap yadav, shanknad, aginst nitish, bjp, congress, lalu, sharad yadav
tejpratap yadav

तेजप्रताप यादव ने कहा है कि रातों-रात सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने आपसी सहमति बना ली है, नीतीश कुमार का नाम पलटु राम सही रखा है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि जब तक वह बीजेपी के राज को चीर नहीं देते वह राहत की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई की वह शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव इस वक्त अर्जुन का किरदार निभा रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने अपने संबोधन के दौरान शंख बजाया और कहा है कि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का शंखनाद कर दिया है और अब बीजेपी के शासन को अब वह खत्म कर ही राहत की सांस लेंगे।

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन आरएसएस के खिलाफ लड़ते रहेंगे। लेकिन आज वही नीतीश कुमार आरएसएस का साथ देने वाली बीजेपी के साथ जाकर मिल गए हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी दंगा करने का काम करेगा उसे वह मिट्टी में मिला देंगे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा है कि भारत माता के चार पुत्र हुए हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाइ। उन्होंने कहा है कि बिहार में अरबों का सृजन घोटाला हुआ है। उसका खुलासा भी सभी लोगों के सामने वह करेंगे।

Related posts

अपर्णा यादव बोलीं- बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी, बेटियों का सम्मान सुरक्षित

Saurabh

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

Mamta Gautam

दबंग 3: सलमान, सोनाक्षी, सई मांजरेकर का बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 24.50 करोड़ का कलेक्शन

Trinath Mishra