देश

बीएसएफ जवान की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

TEJ BAHADUR बीएसएफ जवान की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

नई दिल्ली। खराब खाना की शिकायत की वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करनेवाले सीमा सुरक्षा बल के जवान तेजबहादुर यादव की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यीकरण के तहत याचिका लगाई है । तेजबहादुर की पत्नी के मुताबिक उन्होंने संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला । यहां तक कि उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को दो पत्र भी लिखे लेकिन कोई जवाब नहीं आया । उन्होंने फोन भी किया लेकिन उनके फोन को होल्ड पर रखकर काफी देर तक कोई जवाब ही नहीं मिलता है ।

TEJ BAHADUR बीएसएफ जवान की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

याचिका में कहा गया है कि यादव ने अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद उन्होंने दोबारा सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनसे मुलाकात नहीं की ।

आपको बता दें कि एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने खराब खाना देने के आरोपों की जांच करने के लिए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस जी रोहिणी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी को नोटिस जारी किया है । इस मामले में कोर्ट ने इनसे 27 फरवरी तक जवाब मांगा है ।

Related posts

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, जानें क्या कहा-

Trinath Mishra

युवराज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट करियर में पूरे किए 26 हजार रन

mahesh yadav

कांग्रेस, भाजपा ने फगवाड़ा में सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Trinath Mishra