featured देश बिहार

बाहुबली बने तेजस्वी, महारैली में माहौल बनाने के लिए लगे पोस्टर

poster बाहुबली बने तेजस्वी, महारैली में माहौल बनाने के लिए लगे पोस्टर

बिहार। महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। कभी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो कभी सीएम नीतीश कुमार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश में हैं। पूरे बिहार में तेजस्वी यादव दौरा कर नीतीश कुमार के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव अगामी 27 अगस्त को होने वाली महारैली के लिए सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।

poster बाहुबली बने तेजस्वी, महारैली में माहौल बनाने के लिए लगे पोस्टर
bahubali tejashwi yadav

27 अगस्त को होने वाली रैली के नेतृत्व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव द्वारा किया जाएगा। इस रैली का नाम बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली दिया गया है। रैली में विपक्षी नेता (गैर एनडीए दल के नेताओं) को आमंत्रित भी किया गया है। लेकिन इस सब के बीच खबर यह भी आ रही है कि रैली से पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाहुबली के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘जिया हो लालू के लाल’ इस पोस्टर में तेजस्वी के साथ उनके भाई तेजप्रताप यादव भी दिखाई दे रहे हैं। यह पोस्टर कई जगहों पर लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि महागठबंधन तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार पर लगातार तंज कसे जा रहे हैं। बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष नई रणनीति बना रही है। इस रैली को 2019 के चुनाव के लिए बीजेपी को घेरने की रणनीति भी मानी जा रही है। हालांकि विपक्ष के लिए बड़ा झटका सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ हाथ मिलाना साबित हुआ। लेकिन देखने वाली बात यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस रैली में शामिल होने के लिए मना कर दिया है।

Related posts

गुजरात: भावनगर फैक्टरी में हुआ जोरदार धमाका, 9 मजदूर घायल

Rahul

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मिला युवक का शव

shipra saxena

बाराबंकी सड़क हादसाः राष्ट्रपति समेत इन नेताओं ने जताया दुख, समुचित इलाज के निर्देश

Shailendra Singh