Breaking News खेल

एशिया अंडर-19 कप की टीम का ऐलान, हिमांशु सिंह को मिली टीम की कमान

himanshu singh एशिया अंडर-19 कप की टीम का ऐलान, हिमांशु सिंह को मिली टीम की कमान

नई दिल्ली। आगामी एशिया अंडर-19 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट मेलशिया में 9 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा। बता दें कि भारत ने पिछली बार तीसरा अंडर-19 एशिया कप श्रीलंका में जीता था। इस लिहाज से अब टीम इंडिया चौथा अंडर-19 एशिय कप जीतने के इरादे से मलेशिया की धरती पर उतरेगी। इस टीम के कोच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे ,जोकि भारतीय-ए टीम के भी कोच है।

himanshu singh एशिया अंडर-19 कप की टीम का ऐलान, हिमांशु सिंह को मिली टीम की कमान

इस साल भी पिछले साल की तरह टूर्नामेंट में आठ टीमे हिस्सा लेंगी। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के अलावा हांगकांग की टीम भी हिस्सा लेगी। वहीं अभी बाकि बची दो टीमों को चुनना बाकि है। भारतीय टीम की बात करे तो टीम की कमान हिमांशु सिंह को सौंपी गई है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक पहला एशिया कप बेंगलुरु में खेला जाना था,लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भारतीय सरजर्मी पर खेलने से इंकार कर दिया।

एशिया अंडर-19 टीम- अथर्व तैद, मनजोत कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियाग पराग, अंकुश राय, शिवा सिंह, तनुष कोटियान, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी, अदित्य ठाकरे और मनदीप सिंह शामिल है।

Related posts

Breaking News

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

mohini kushwaha

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 श्रृंखला फ्लोरिडा में कराने की इजाजत

bharatkhabar