खेल

चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के बाद वेस्ट इंडीज टूर पर जाएगी टीम इंडिया

वववव चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के बाद वेस्ट इंडीज टूर पर जाएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के तुरंत बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज टूर पर जाएगी। टीम वहां पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेलेगी। बात दें कि पिछले दो सालों में भारतीय टीम का ये दूसरा वेस्ट इंडीज दौरा होगा। इससे पहले 2016 में टीम इंडिया वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी। वनडे सीरीज 23 जून से शुरू होगी।

वववव चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के बाद वेस्ट इंडीज टूर पर जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 18 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया के वेस्ट इंडीज टूर के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘टीम इंडिया का कैरेबियाई दौरा जून के अंत से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा, जिसमें वनडे सीरीज होगी। 23 जून से शुरू हो रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच 6 जुलाई को होगा। जबकि, एकमात्र टी20 मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा।

वहीं दोनों देशों के बीच 2013 के बाद से यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज होगी। पिछले साल भारतीय टीम वेस्ट इंडीज गई थी, लेकिन वहां उसने टेस्ट और 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन एक भी वनडे मैच नहीं हुआ था।

Related posts

ड्रॉ या टाई हुआ तो किसे मिलेगी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ की ट्रॉफी ? ICC ने दी जानकारी

pratiyush chaubey

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी, जाने कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

Rani Naqvi

मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर

mahesh yadav