देश राज्य

तस्लीमा नसरीन ट्वीट: अल्लाह से पूछा क्या समलैंगिंग महिलाएं कर सकती हैं जन्नत की हुरों से सेक्स

tasleema nasreen

नई दिल्ली। बांग्लादेशी मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन को कट्टरपंथी मुसलमानों पर अपनी कलम या जुबान से हमला करने के लिए जाना जाता है। वो असर कट्टरपंथियों पर हमला करने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं उनके बयान पर काफी विवाद भी होता है। इस बार तस्लीमा अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार तस्लीमा ने अल्लाह से सेक्स को लेकर तंज मारते हुए एक सवाल पूछा है। तस्लीमा के इस ट्वीट पर दूसरे तमाम यूजर्स भी मजे ले रहे हैं। वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो तस्लीमा के इस ट्वीट के चलते उनकी चुटकी भी ले रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि रविवार को तस्लीमा नसरीन ने अंग्रेजी में एक ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय अल्लाह, क्या समलैंगिक महिलाओं को जन्नत की हूरों के साथ सेक्स करने की अनुमति है? या फिर वो कमसिन हूरें सिर्फ मर्दों के लिए ही हैं?

tasleema nasreen
tasleema nasreen

बता दें कि तस्लीमा के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने लिखा कि आपका मैसेज अल्लाह के पास तक पहुंच गया है और आपके सवाल का जवाब जल्द ही उधर से आपको मिल जाएगा। कुछ दूसरे लोगों ने लिखा कि मैडम अल्लाह शायद ट्विटर पर नहीं हैं। तस्लीमा के ट्वीट पर ऐसे ही ढेर सारे मजेदार कमेंट्स आए। तस्लीमा नसरीन बांग्लादेश से निर्वासित हैं और भारत में शरणार्थी के तौर पर रहती हैं। बांग्लादेश के मुसलमानों की तरह ही भारत के कुछ मुसलमान भी तस्लीमा की बातों से इत्तफाक ना रखते हुए उनका विरोध करते हैं।

Related posts

जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

Rahul

महाराष्ट्र घमासान पर सुप्रीम कोर्ट: फ्लोर टेस्ट ही है सबसे बेहतर विकल्प

Trinath Mishra

कपाट बंद होने के अवसर पर बाबा केदार के दर्शन करेंगे पीएम, जनसभा को करेंगे संबोधित

Pradeep sharma