featured राजस्थान

पाकिस्तान से ज्यादा देश में गद्दार हैं- तरुण सागर

se 1 पाकिस्तान से ज्यादा देश में गद्दार हैं- तरुण सागर

गुरुवार को पिपराली स्थित वैदिक आश्रम में जैन मुनि तरुण सागर ने खुलकर आतंकवाद पर बात की। उनका कहना है कि आतंकवादी हिंसा सबसे बुरी हिंसा होती है और आतंकी कभी भी शेर की तरह सामने से आकर वार नहीं किया करते हैं वह हमेशा ही पीठ पीछे भेडिए की तरह वार करते हैं। वही गद्दारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा गद्दार  तो हमारे देश के अंदर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि भारत में बैठे हुए गद्दार भारत का ही खाते हैं लेकिन गाते पाकिस्तान की है। वही उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा अपने माता पिता का देना चाहिए। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उन्हें दान पुण्य के लिए किसी और के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। महाराज ने कहा कि वह सीकर कथा सुनने के लिए नहीं आए है बलकि वह व्यथा सुनने के लिए आए हैं।

se 1 पाकिस्तान से ज्यादा देश में गद्दार हैं- तरुण सागर

जैन मुनि तरुण सागर ने कहा कि जिन नेताओं पर सुनवाई कर सजा सुनाई जाती है उन्हें चुनाव लड़ने का हक नहीं देना चाहिए। और जिन नेताओं पर अपराधिक मामले चल रहे हैं तो उनपर पहले पूरी तरह से कार्रवाई की जानी चाहिए और परिणाम आने के बाद यह निश्चित करना चाहिए की अब उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं। तरूण सागर ने कहा कि देश में गैर बराबरी होने के कारण देश में गरीबी है लेकिन अगर यह खत्म हो जाए तो देश से गरीबी भी खत्म हो जाएगी। वही धर्म के नाम पर बंटवारा करने पर उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर बंटवारा करते हैं उन्हें वह बताना चाहते हैं कि धर्म तो एक दर्शन है। उन्होंने कहा कि धर्म दिखावा करने के लिए नहीं किया जाता है।

उनका मानना है कि समाज में कड़वाहट को मिटाने के लिए कड़वे भाषण देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को रामलीला मैदान में पूर्णिमा महोत्सव होना है। इस महोत्सव में देशभर के शिष्य शिरकत करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से 6 अगस्त तक रामलीला मैदान में प्रवचन देने का कार्यक्रम होने वाला  है।

Related posts

देश के साथ-साथ चीन और अमेरिका ने भी माना पीएम मोदी हैं ताकतवर

Vijay Shrer

हमें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: प्रियंका गांधी

Shailendra Singh

घर में कर रहे थे 500 के नकली नोटों की छपाई, कानपुर पुलिस ने ऐसे दबोचा

Shailendra Singh