Breaking News राज्य

तमिलनाडु: आरके नगर उपचुनाव में अन्नाद्रमुक ने ई मधुसूदन को बनाया अपना उम्मीदवार

30 11 2017 rk nagar by election तमिलनाडु: आरके नगर उपचुनाव में अन्नाद्रमुक ने ई मधुसूदन को बनाया अपना उम्मीदवार

चेन्नई। पिछले साल तमिलनाडु कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुए आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का हाल ही में चुनाव आयोग के अध्यक्ष अचल कुमार ज्योती ने ऐलान किया था, जिसके बाद इस सीट पर उम्मीदवारों को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं अब अन्नाद्रमुक ने इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में ई. मधुसूदन को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट पर 21 दिसंबर को मतदान होगा। 30 11 2017 rk nagar by election तमिलनाडु: आरके नगर उपचुनाव में अन्नाद्रमुक ने ई मधुसूदन को बनाया अपना उम्मीदवार

अन्नाद्रमुक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उपचुनाव के दावेदारों की सूची पर विचार के बाद सर्वसम्मति से मधुसूदन के नाम पर फैसला लिया गया है,जोकि पार्टी के प्रेसीडियम के अध्यक्ष हैं। पार्टी अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और सह -संयोजक एवं मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की तरफ से ये बयान जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ करुणानिधि की पार्टी द्रमुक ने इस सीट से एम.मारुथु गणेश को उम्मीदवार बनाया है।

दरकिनार किए गए अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरण भी चुनाव मैदान में हैं। पहले यS उपचुनाव 12 अप्रैल को होना थ। लेकिन पैसे बांटने की शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। मधुसूदन तब पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गुट और दिनाकरण अन्नाद्रमुक गुट( अम्मा)  के प्रत्याशी थे। अगस्त में पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट का विलय हो गया और चुनाव आयोग ने एकीकृत अन्नाद्रमुक को पार्टी का दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया।

Related posts

कम निवेश पर बड़ा फायदा बताकर कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिसवालों से ठगे करोड़ों, देखें चालबाज बीवी की पूरी कहानी

bharatkhabar

खुल गए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई

Aditya Mishra

शासन में लापरवाही और सुस्ती के प्रति सरकार होगी जीरो टॉलरेंस- कमलनाथ

mahesh yadav