देश राज्य

तमिलनाडु सरकार ने दिए जयललिता की मौत की जांच के आदेश

tamilnadu, jayalalitha, palaniami, paneerselvam, sasikala

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने ये आदेश ऐसे वक्त में दिया है जब दोनों पार्टियां अपने लिए मर्जर की तैयारियां कर रहे हैं। तमिलनाडु में जयललिता की मौत के बाद शशिकला गुट ने अपनी पार्टी में सबसे भरोसेमंद पलानीसामी को मुख्यमंत्री बना दिया तो पनीरसेल्वम गुट ने जयललिता की मौत के कारणों पर संदेह जताते हुए मामले में जांच की मांग उठा दी। पनीरसेल्वम की इस मांग को काफी समर्थन भी मिला और अब उनकी मौत की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

tamilnadu, jayalalitha, palaniami, paneerselvam, sasikala
jayalalitha

बता दें कि मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की मौत की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमीशन का गठन किया है। यही कमीशन जयललिता की मौत की जांच करेगी। साथ ही जयललिता के पोएस गॉर्डन आवास को मेमोरियल के रूप में विकसित किया जाएगा। बता दें कि जयललिता का निधन  5 दिसंबर 2016 को तमिलनाडु में हुआ था। पलानीसामी ने कहा कि अम्मा ने लोगों की भलाई के लिए कड़ी मेहनत की। उनके चाहने वालों की मांग पर उनके आवास पोएस गॉर्डन को मेमोरियल बनाया जाएगा और साथ ही उनकी मौत की बारीकी से जांच की जाएगी।

Related posts

जानिए: उपचुनाव में EVM और VVPAT मशीनों की गड़बड़ी की सच्चाई

Rani Naqvi

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी फसलों की MSP में की वृद्धि

Nitin Gupta

मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका फिर खारिज, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Aman Sharma