वीडियो

पहले ही ट्रायल में देरी के बावजूद भी छा गई टेल्गो ट्रेन

Talgo पहले ही ट्रायल में देरी के बावजूद भी छा गई टेल्गो ट्रेन

– भारतीय ट्रेनों के कोचों में पहियों के बीच कमानी और सामान्य शॉकर होते हैं, जबकि टैल्गो कोच में शॉकर में हाइड्रोलिक पावर होने के कारण तेज गति में भी न झटके लगते हैं, न कंपन होता है।

– चार सीटों के बीच में एक एलईडी लगी है। सुनने के लिए हर सीट पर ईयरफोन प्लग है। हर सीट को सेंसर से आगे पीछे भी कर सकते हैं. भारतीय कोच में चार व्हील होते हैं। टैल्गो में एक कोच में सिर्फ दो ही व्हील होते हैं. जिससे कर्व पर स्पीड कम नहीं करनी पड़ती।

– स्पेन में बनी इस ट्रेन में हर चीज स्पेशल है। ट्रेन की सीट्स अच्छी क्वालिटी की है लोगों के लेग स्पेस का खास ख्याल रखा गया है।

– टेल्गो ट्रेन में पैंट्री कार की जगह अलग से डाइनिंग कार है। एक पूरी बॉगी को डाइनिंग कार की तरह तैयार किया गया है। कोच में जगह जगह डाइनिंग टेबल लगे हैं, जहां यात्री मजे से खाना खा सकते हैं।

Related posts

अगर आप फरहान अख्तर के फैन है…तो देखिए ‘रॉकऑन2’ का रॉकिंग ट्रेलर

shipra saxena

वीडियो: देखिए किस शान से ले जाया गया बलात्कारी बाबा को जेल

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Breaking News