बिज़नेस

भारत में पहली बार मुंबई के ताज होटल को मिला बिल्डिंग ट्रेडमार्क

Untitled 129 भारत में पहली बार मुंबई के ताज होटल को मिला बिल्डिंग ट्रेडमार्क

नई दिल्ली। मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल को ट्रेडमार्क मिल गया हैं देश में यह पहली ऐसी बिल्डिंग हैं जिसे ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन मिला मुंबई के समुद्र के किनारे बने इस होटल का नाम दुनिया की उन तमाम मशहुर प्रापर्टी में शुमार किया जाएगा जिन्हें ट्रेडमार्क हासिल हैं। इनमें न्यू यॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पेरिस का ऐफिल टॉवर और सिडनी की ऑपरा हाउस भी शामिल हैं।

Untitled 129 भारत में पहली बार मुंबई के ताज होटल को मिला बिल्डिंग ट्रेडमार्क

1999 में ट्रेडमार्क एक्ट आने के बाद से आमतौर पर लोगों ब्रैंड के नाम या रंगों का कॉम्बिनेशन कुछ खास अक्षर या सांउड्स का ट्रेडमार्क किया जाता हैं लेकिन किसी आर्किटेक्चरल डिजाइन को ट्रेडमार्क कराने की कोशिश कभी नहीं हुई। ताज पैलेस को चलाने वाली कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी के जनरल काउंसल राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हमने ब्ल्डिंग की खासियत को बचाने के लिए ऐसा किया गया हैं यह कंपनी की सबसे प्रमुख संपत्ति है जो हर साल 2391 करोड़ रुपए का योगदान करती हैं।

ताजमहल पैलेस का निर्माण 1903 में गेटवे ऑफ इंडिया के भी पहले किया गया था उस वक्त यह इंडियन नेवी को हार्बर की तरफ रास्ता दिखाने के काम मां लाया जाता हैं इसे आईएचसीएल के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की परिवारिक फर्म शापोरजी पालोनाजी ऐंड कंपनी ने कराया था विश्व युद्ध के दौरान इसे हॉस्पीटल में बदल दिया गया था 2008 में आतंकी हमले में इस इमारत को काफी नुकसान भी हुआ था लेकिन बाद में मरम्मत करके इसे वापस उसी रुप में कर दिया गया।

Related posts

देश की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव डेयरी अमूल ने भेजा फर्जी विज्ञापन के मामले में गूगल को कानूनी नोटिस

Rani Naqvi

मोदी के GST पर ये क्या कह दिया बाबा रामदेव ने

Srishti vishwakarma

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार

shipra saxena