यूपी

आतंक का पर्याय बने शाहिद और उसके गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SAHARANPUR आतंक का पर्याय बने शाहिद और उसके गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस और सहारनपुर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर अब तक लगभग 100 डकैतियों को अंजाम दे चुके मास्टर-माइंड कमल उर्फ़ शाहिद को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में डकैती का सामान व् हथियार बरामद किया है।पुलिस ने शाहिद के 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है ,इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की है जिसको ये डकैती की घटना को अंजाम देने में प्रयोग करते थे।

saharanpur

इस गैंग का पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बहुत भय व्याप्त था ये गैंग अब तक पश्चिमी यूपी के सैकड़ों घरों में डकैती डाल चूका था।संभवतः इस गैंग के पकडे जाने से डकैती की घटनाओं पर कुछ तो अंकुश लगेगा।आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में अब तक सैकड़ों घरों में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को सहारनपुर गागलहेड़ी थाने की पुलिस और सहारनपुर क्राइम ब्रान्च की टीम ने मुखबीर की सुचना पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 3 लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिनके नाम शाहीद ,राशीद व् सोनू है जिनमे शाहीद गैंग का मास्टर-माइंड है जो कि अब तक पश्चिमी यूपी में 100 डकैती की घटनाओं को अलग अलग गैंग बनाकर अंजाम दे चूका है।शाहिद हर बार डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले अपना नया नाम रखता था जिससे इसके कई नाम बन गए।शाहिद ने सबसे पहले 2011 में सिर्फ 20 साल की उम्र में पहली बार गैंग बनाकर एक डकैती की घटना को अंजाम दिया जिसमे इसके सभी साथी पकडे गए लेकिन शाहिद भागने में कामयाब रहा।इसके बाद तो शाहिद हर बार अपना नाम व् गैंग बदल कर डकैतियां डालता रहा लेकिन कभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।इसके साथी तो पकडे जाते थे लेकिन शाहिद कभी भी पकड़ा नहीं गया।शाहिद गैंग बनाकर आधी रात में घर में घुसता था फिर घर के लोगों को डरा-धमका कर बंधक बना देता था फिर घर का सारा सामान बटोरकर मौके से फरार हो जाता था।

शाहिद व् उसके गैंग की कई बार पुलिस से सामना भी हुआ लेकिन ये उन पर फायरिंग कर भाग जाते थे।शाहिद के बदले हुए नाम कमल हसन उर्फ़ गद्दी उर्फ़ नेपाली उर्फ़ कबूतर उर्फ़ ठाकुर उर्फ़ सारिक उर्फ़ सिककु हैं इन्ही नामो को लेकर शाहिद डकैती करता था।शाहिद का अपराधिक इतिहास काफी बड़ा है पश्चिमी यूपी के कई थानो में शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।शाहिद ने सहारनपुर सहित मुज़फ्फरनगर ,मेरठ,बिजनौर,गाजियाबाद,अमरोहा ,गजरौला ,बागपत तथा शामली जिलों में अपना भय व्याप्त कर रखा था।

rp_vishal_saharanpurविशाल, सहारनपुर

Related posts

हरदोई में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड बंद

Pradeep sharma

मुरादाबाद: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई लोगों की हालत गंभीर…

Shailendra Singh

संगम नगरी में बसपा सुप्रीमो मायावती भरेंगी हुंकार

kumari ashu