यूपी

जनपद मेरठ में स्वाइन फ्लू का बढ़ा कहर

Swine flu, Havoc,district Meerut, students, private and government schools, 7 days leaves,

मेरठ। जनपद में स्वाइन फ्लू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महानगर और आसपास के इलाकों में इसके मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक इस बिमारी से कुल मरने वालो की संख्या 11 हो चुकी है जबकि 72 मरीजों में स्वाइन फ्लू पोजिटव पाया गया है। इन सबके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें सभी स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। स्कूलों को ये निर्देश दिया गया है कि वो सुबह होने वाली प्रार्थना सभा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। साथ ही एक स्थान पर अधिक संख्या में बच्चे इकठ्ठा न हो। इसके अलावा कुछ दिनों के लिए बच्चों के स्वास्थ खास तौर पर किसी में अगर खासी या बुखार के लक्ष्ण नज़र आते है तो उस बच्चें को 7 दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया जाए।

Swine flu, Havoc,district Meerut, students, private and government schools, 7 days leaves,
Swine flu

स्वास्थ्य विभाग की माने तो मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आम जनमानस को भी इसको लेकर संयम बर्तना चाहिए और इलाज के लिए जैसा चिकित्सक कहे वैसा उन्हें मानना चाहिए। फिलहाल लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू का एक अलग से वार्ड बना दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पतालों को भी एडवायजरी ज़ारी की गई है कि कोई भी स्वाइन फ्लू के लक्षण का मरीज आता है तो उसका इलाज बिना किसी विलम्ब के किया जाए।

Related posts

फतेहपुर में लगातार मिल रहे अवैध कारतूस और खोखे, देसी बम से हड़कंप!

Aditya Mishra

Threat To CM Yogi: सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया मैसेज

Nitin Gupta

शराबी पति ने किया अपनी दिव्यांग पत्नी का सौदा, शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म

Shailendra Singh