Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

रायबरेली नरसंहार को लेकर स्वामी के विवादित बयान पर भाजपा में मची कलह

raibarali रायबरेली नरसंहार को लेकर स्वामी के विवादित बयान पर भाजपा में मची कलह

नई दिल्ली। सूबे की योगी सरकार में अब जमकर कोहराम मचा हुआ है। ये कोहराम केवल सरकार में ही नहीं बल्कि पार्टी फोरम पर भी आ गया है। इसकी एक मात्र वजह है योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, बीते दिनों रायबरेली में हुई युवको की जघन्य हत्या के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दे डाला। उन्होने कहा कि मारे गये युवक किराए के अपराधी थे। इनके खिलाफ कई थानों में अपराध के मामले दर्ज हैं। इस बयान के बाद से सरकार के ही नहीं पार्टी के बड़े नेता भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बिगुल फूंक चुके हैं।

raibarali रायबरेली नरसंहार को लेकर स्वामी के विवादित बयान पर भाजपा में मची कलह

स्वामी के बयान पर रार

इस मामले में राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय संरक्षक परशुराम स्वाभिमान सेना सुनील भराला ने रायबरेली जाकर इन परिवारों से मुलाकात करते हुए इस मामले में न्याय देने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी। अब इस मामले में सुनील बराला का योगदान रंग ला रहा है। उसके बाद उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अनुरोध और मामले को संज्ञान में लेकर सीएम योगी से इस मामले में ध्यान देने का अनुरोध किया गया। सीएम योगी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा भी कर दी। लेकिन इसके बाद योगी सरकार के ही मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बदजुबानी के बाद अब योगी सरकार के ही मंत्री बृजेश पाठक इस मामले में खुलकर मैदान में आ गये हैं।

बराला के बाद बृजेश पाठक ने स्वामी के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होने साफ तौर पर कहा है कि मारे गये युवकों को अपराधी बताना गलत है। इससे जांच प्रभावित हो सकती है। दोषियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस पूरे मामले में साबित हो चुका है कि युवकों को बुलाकर उनकी जघन्य हत्या की गई थी। इस मामले में स्वामी के बिगड़े बोल को लेकर पार्टी के भीतर भी घमासान मचा हुआ है। पार्टी से लेकर जनता लगातार इस विवादित बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की मांग कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पूरे मामले में जो विवादित बयान दिया था उसमें उन्होने मृतक युवकों को किराए का अपराधी बताया था। उन्होने कहा था कि जो लोग मारे गये हैं वो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये हुए किराए के गुंडे थे। जिनको सपा के विधायक मनोज पांडे ने बुलाया था। सपा विधायक के इशारे पर ग्राम प्रधान राजा यादव जो कि पूर्व में सपा का कार्यकर्ता था, विधान सभा चुनाव में वह भाजपा में शामिल हो गया था। उसे मारे और सब सिखाने का प्लान था। जिसको ग्रामीणों ने बचाया । इस सभी के ऊपर विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्या था पूरा मामला

हांलाकि अब इस मामले में बीते 5 जुलाई को सुनील भराला रायबरेली के अप्टा गाँव में ग्रामीणों से मिले । लेकिन घटनास्थल पर जाने से प्रशासन ने रोक दिया था। प्रशासन का कहना था कि अभी जांच चल रही अतः आपका जाना उचित नहीं होगा । इसके बाद भराला पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे परिजनों से मिले और घटना की पूरी जानकारी एकत्रित की । भराला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि घटना में मारे गए नवयुवकों का कोई अपराधिक बैकग्राउंड नहीं था और ना ही वो जमीनों पर कब्ज़ा करने आये थे। वो जमीन उनके नाना की थी जिसपर दबंगों द्वारा अनधिकृत कब्ज़ा करने की सूचना उनको मिली और वो अप्टा गाँव पहुंचे। बातों से विवाद बढ़ गया और दबंगों द्वारा उनपर गोलियां बरसाई गई और दो लोगों के हाथ और पैर काट दिए गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई लेकिन तीन अभी मूर्छित अवस्था में थे। उसके बाद दबंगों द्वारा पाँचों को उन्ही की गाड़ी में बैठाकर रेलवे लाइन की ले जाया गया । जहां बिजली के खम्भे उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी में आग लगा दी और बिजली के तार गाड़ी पर गिरा दिए जिससे यह प्रतीत हो कि बिजली से आग लगी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी चीजे साफ हो गई ।

सीएम से मिलकर दी भराला ने पूरी जानकारी
इसी घटना के बार में सुनील भराला 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी से मिलने पहुंचे और घटना को विस्तार से बताया और पीड़ित परिजनों के माली हालत से भी अवगत कराया । हालाँकि मुख्यमंत्री जी पीड़ित से मिल चुके हैं इसके बाद मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया कि सहायता की राशि को बढाकर 50 लाख प्रत्येक परिवार की जाय और पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय जिससे उनका आगे का जीवन यापन हो सके तथा निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच की मांग भी रखी और साथ इस घटना को स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Piyush Shukla रायबरेली नरसंहार को लेकर स्वामी के विवादित बयान पर भाजपा में मची कलहअजस्र पीयूष

Related posts

रोजगार के आंकड़े, विकास, निवेश और स्किल डेवलपमेंट पर मोदी ने बनाई कैबिनेट कमेटी

bharatkhabar

तड़क भड़क होगा यूपी चुनाव, मायावती को चुनौती देंगी राखी सावंत

Rahul srivastava

राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से किया आग्रह, केरल की बाढ़ को घोषित करें राष्ट्रीय आपदा

mahesh yadav