Breaking News featured देश यूपी राज्य

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में घुसा संदिग्ध, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की आशंका

imghindon air base गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में घुसा संदिग्ध, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की आशंका

गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद में हिंडन एयरबेस के स्टेशन में संदिग्ध के घूसने से अफरा-तफरी मच गई। संदिग्ध को देखते ही सुराक्षाबलों ने उसके पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षाबलों ने उसे एयरबेस स्टेशन के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, वहीं उससे पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध का आतंकी कनेक्शन होने की बात कही जा रही है। दरअसल कल रात 11 बजे हिंडन एयरबेस में उस व्यक्ति ने दिवार फांगकर अंदर घूसने का प्रयास किया था। हालांकि सुरक्षा बलों ने उसके पैर में गोली मारकर उसे अंदर जाने से रोक लिया।

imghindon air base गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में घुसा संदिग्ध, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की आशंका

मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध की पहचान 25 वर्षिय सुजीत निवासी प्रतापगढ के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि उसके तार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हो सकते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और एयरबेस के अफसरों संग सुजीत से पूछताछ की। खुफिया एजेंसियों ने वायु सेना को अलर्ट किया था कि लश्कर-ए-तैयबा के छह-सात आतंकी हिंडन एयरबेस स्टेशन को निशाना बना सकते हैं।

इसके बाद वहां चौकसी बढ़ा दी गई थी। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि तीन पीसीआर वैन की  एयरबेस स्टेशन पर ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि हिंडन एयरबेस एशिया में सबसे बड़ा और पूरी दुनिया में यह 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है। हर साल 8 अक्टूबर को यहां एयरफोर्स डे मनाया जाता है। रक्षा की दृष्टि से भी हिंडन एयरबेस बेहद संवेदनशील माना जाता है। हाल ही में एयरफोर्स बेस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

Related posts

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को अमृतसर रेल हादसे में मिली क्लीन चिट

Rani Naqvi

आरओ प्यूरीफायर पर उन जगहों पर लगाएं प्रतिबंध जहां नहीं है खारा पानी

bharatkhabar

रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद मुंबई और गोवा में NCB की छापेमारी

Samar Khan