Breaking News featured दुनिया देश

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चीन के ढुलमुल रवैए पर सुषमा स्वराज का तंज

susma saraj un1 पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चीन के ढुलमुल रवैए पर सुषमा स्वराज का तंज

नई दिल्ली। लगातार चीन की ओर पाकिस्तान को सहयोग दिए जाने के साथ पाकिस्तान के कई संगठनों पर प्रतिबंध के खिलाफ वोट करने को लेकर सुषमा स्वराज ने चीन पर भी यूएन में बिना नाम लिए बातों बातों में खरी-खरी सुना दी। सुषमा ने साफ कि मुंह में राम बगल में छूरी नहीं चलेगी। जो कथनी है उसे करनी में बदलना होगा। वैसे कश्मीर मुद्दे पर चीन ने पाकिस्तान को साफ तौर पर कह दिया है कि उसे भारत से खुद ही इस बारे में लड़ना या बात करना होगा चीन की ओर से पाकिस्तान का इस विषय में कोई सहयोग नहीं है।

susma saraj un1 पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चीन के ढुलमुल रवैए पर सुषमा स्वराज का तंज

हांलाकि चीन अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान में आर्थिक मदद के साथ सामरिक मदद करता है। जिसके चलते पाकिस्तान के मंसूबे काफी बढ़े हुए हैं। हाल में ही भारत और चीन के मध्य डोकलाम को लेकर विवाद और युद्ध जैसी स्थितियां बनी थी। तब चीन की ओर से कश्मीर को लेकर बयान आया था, कि वह पाकिस्तान की मदद के लिए भारत में कश्मीर के रास्ते आ सकता है। ऐसे हालात में तत्कालीन रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने चीन को साफ शब्दों में कड़ा जवाब देते हुए कहा था अगर कश्मीर को लेकर चीन ने को हिमाकत दिखाने की कोशिश की तो परिणाम बुरे होंगे।

अब यूएन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के ऊपर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने निजी हितों के लिए आतंकवाद का कुछ देते अप्रत्यक्ष तौर पर साथ दे रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर तो ये देश आंतकवाद का विरोध करते हैं, लेकिन अपने हितों के लिए आतंकवाद की मशीनरी बने देशों को मदद देते हैं। आतंकवाद निंदा से खत्म नहीं होता है इसके लिए ठोस कार्रवाई करनी होगी। ये देश तेरा और मेरा आतंकवाद ने नाम पर इस मुद्दे से अलग नहीं हो सकते हैं। आतंकवाद का दुनियां में एख ही चेहरा है और एक ही परिभाषा है।

Related posts

Parliament Monsoon Session 2023: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे जबाव

Rahul

नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म तो मिलेगी फांसी, सरकार ने चर्चा के लिए रखा विधेयक

Vijay Shrer

‘वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग

Saurabh