Breaking News featured दुनिया देश

केन्या में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

sushma swaraj, ten indians people, indian people killed, saudi arab

नई दिल्ली। सुषमा स्वराज और उनका विदेश मंत्री इसके साथ ही चर्चा में रहता है उनका ट्वीटर एकाउंट जिस पर वह सभी भारतीयों के साथ अप्रवासीय भारतीय के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। बीते शनिवार की रात नेत्रा पारिख नामक एक महिला ने केन्या में बंटी शाह नामक एक लड़के की हत्या के मामले में ट्वीट कर मदद मांगी। तुरंत ही सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग नैरोबी से भारतीय लड़के की मौत के मामले में रिपोर्ट तलब करक ली है।

sushma swaraj, ten indians people, indian people killed, saudi arab
Sushma swaraj

पारिख ने ट्विट के जरिए बताया कि वह लड़का बॉम्बिल इंडस्टीज में काम करता था । जिसकी उसके घर में घुस कर गोली मार दी गई है। पारिख ने इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई थी। बता दे कि केन्या में करीब 80 हजार भारतीय निवास करते हैं। वहीं एक ट्वीट के जरिए उन्होने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त को कहा कि देश की यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से एक भारतीय की मौत के मामले को तुरंत देखने और मदद करने के लिए कहा है।

इस मामले में एक ट्वीट आया थआ। जिसमें कहा गया था कि सप्ताह का अन्तिम समय है ऐसे में इस तरह की घटना दुखद है लेकिन कौन मदद कर सकता है पता नहीं है। इस मामले में सुषमा ने ट्विट का जबाव देते हुए कंबोज से मदद के लिए संपर्क करने के लिए कहा । इसके पहले भी सुषमा स्वराज कई बार ट्वीटर के जरिए अप्रवासीय भारतीयों के लिए मदद करती रही हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ में जल संसाधन के लिए चलाया गया भागीरथी कार्यक्रम हुआ सफल: रमन

Breaking News

एक बार फिर चर्चा में राकेश टिकैत, किसान महापंचायत मेंं लगाया अल्‍लाह हो अकबर का नया नारा

Neetu Rajbhar

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जंयती, बेटे राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Rahul