देश featured दुनिया बिहार राज्य

भारतीय बच्चों को विदेशी दंपति द्वार गोद लेने पर हो पूनर्विचार, सुषमा से बोले सुशील मोदी

sushil modi and sushma swaraj

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशाल कुमार मोदी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस बात से अवगत कराते हुए कहा कि किस तरीके से नालंदा की एक संस्था से एक विदेशी पति-पत्नी ने तीन साल की बच्ची को कुछ दिन पहले गोद लिया था और उसे अपने साथ अमेरिका ले गए थे। जहां उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी।

sushil modi and sushma swaraj
sushil modi and sushma swaraj

उसी सिलसिले में सुशील मोदी ने सुषमा स्वराज से बात करते हुए कहा कि उस बच्ची की हत्या अमेरिका के टेक्सास में कर दी गई। लिहाजा आपसे आग्रह है कि विदेशी दंपत्तियों को भारतीय बच्चों को गोद लेने के नियमों पर पुनर्विचार करें। क्यों कि विदेश में भारतीय बच्चों की ट्रैंकिंग संभव नहीं है। मोदी ने साथ ही सरस्वती उर्फ शेरिन मैथ्यू हत्या मामले में भी बच्ची को गोद लेने वाले विदेशी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जिससे इस मामले को तार्किक परिणीति तक पहुंचाया जा सके.

बता दें कि 23 जून 2016 को नालंदा स्थित मदर टेरेसा अनाथ सेवा संस्थान से केरल निवासी अप्रवासी अमेरिकी दंपति, वेसली और सीनी मैथ्यू ने डेढ़ साल की बच्ची सरस्वती को गोद लिया था। बाद में उसका नाम शेरिन मैथ्यू कर दिया गया था। सरस्वती लावारिस हालत में बिहार के गया जिले में पाई गई थी जिसके बाद 14 फरवरी 2015 को इसे नालंदा के अनाथ आश्रम को सौंप दिया गया था। लेकिन अमेरिका जाने के बाद उसकी वहां मौत हो गई।

वहीं सरस्वती हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्रालय ने बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी थी कि विदेशी दंपति द्वारा सरस्वती को गोद लेने के लिए सभी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई थी या नहीं? बिहार सरकार ने विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है कि सरस्वती को गोद लेने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं और कानूनी तरीके से विदेशी दंपति ने उसे गोद लिया था। गोद देने वाली संस्था को पिछले 15 सितंबर 2017 को वित्तीय अनियमितता और कुप्रबंधन के आरोप में बंद कर दिया गया है।

Related posts

कानपुर में ढही निर्माणाधीन इमारत, 7 लोगों की मौत

Rahul srivastava

विकास को रोकने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे: नीतीश

Breaking News

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बोले हमारे जवान किसी भी चुनौती को तैयार हैं

bharatkhabar