देश राज्य

सुशील मोदी ने गुजरात और हिमाचल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों को फोन पर दी बधाई

sushil modi

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और जयराम ठाकुर को सोमवार को फोन कर बधाई दी। सुशील मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत मिला है। जबकि गुजरात में 22 वर्षों के लगातार शासन के बावजूद एक बार फिर विजय रूपाणी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन से मुक्ति के बाद हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को साकार करेगी।

sushil modi
sushil modi

बता दें कि सुशील मोदी गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे। गांधी नगर से वापस पटना आकर उपमुख्यमंत्री बुधवार को हिमाचल प्रदेश जायेंगे, जहां शिमला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। सूत्रों के अनुसार गुजरात व हिमाचल प्रदेश के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

केंद्र ने कई अधिकारियों के किये तबादले, राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव होंगे भरत लाल

bharatkhabar

वन टाईम मेप एप्रूवल सिस्टम की हुई शुरुआत, अब भवनों के नक्शे पास करने में होगी सुविधा

Trinath Mishra

Partition Of India: बीजेपी आज मना रही भारत विभाजन विभीषिका दिवस, देशभर में निकालेगी मौन जुलूस

Nitin Gupta