featured देश पर्यटन बिज़नेस

Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना

tejas1 1 Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना

नई दिल्ली। आज से विमानो से भी ज्यादा सुविधा वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस दौड़ेगी पटरी पर,  रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिखायेंगें हरी झंडी। तेजस आज मुंबई से गोवा के लिए रवाना होगी। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे के लिए आज एतिहासिक दिन होने जा रहा हैं।

tejas1 1 Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना
तेजस ट्रेन के शीशे अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने की खबर को बताया ये कोई मुद्दा नही हैं।

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने कहा हैं कि ट्रेन में 56 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एग्जीक्यूटिव एसी एसी चेयर कार होगी और प्रत्येक बोगी में 78 सीट क्षमता के साथ 12 एसी चेयर कार होंगी. ट्रेन के किराये की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये और बगैर भोजन के 2,525 रुपये तय किया गया है और एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपेय और बगैर भोजन के 1,155 रुपये तय किया गया है।

 

 8e15e0b6 1bcc 4f70 b9e9 22e94c839d90 12 Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना  सृष्टि विश्वकर्मा

Related posts

फ्रांस से अंबाला पहुंचेंगे 6 राफेल विमान, पहले मई आने थे, जाने क्यों लगा इतना वक्त

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री मोदी ने दी गुरुपर्व पर देशवासियों को बधाई

Anuradha Singh

कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 20 करोड़ बाटनें के लिए 15 करोड़ का खर्च

Srishti vishwakarma