बिहार

बाहुबली शहाबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट कड़ा कर सकता है शिकंजा

Supreme Court decision will Shahabuddin bail or jail बाहुबली शहाबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट कड़ा कर सकता है शिकंजा

नई दिल्ली। आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट और भी सख्त रूख अपना सकता है। शहाबुद्दीन के खिलाफ चल रहे मामलों और उनको सिवान जेल के बजाय दिल्ली के तिहाड़ में भेजने को लेकर लेकर सीवान के व्यवसायी चंदा बाबू और पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिकाओं के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और शहाबुद्दीन से इस मामले में अपना जबाब दाखिल करने को कहा है।

supreme-court-decision-will-shahabuddin-bail-or-jail

अब इस मामले में उच्चतम न्यायालय कल सुनवाई कर सकता है। जिसके बाद यह तय हो सकता है कि शहाबुद्दीन से संबंधित सारे केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं इसके साथ ही उनको सिवान जेल के बजाय तिहाड़ में रखा जा सकता है। फिलहाल शहाबुद्दीन के ऊपर तकरीबन 45 केस चल रहे हैं। इस दौरान शहाबुद्दीन की तरफ से इस याचिका का विरोध किया गया था।

अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को लेकर बिहार सरकार और शहाबुद्दीन से अपना-अपना जबाब दाखिल करने को कहा था। आज इस मामले में सुनवाई के दौरान एक बार फिर चंदा बाबू और पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की ओर से कोर्ट से फरियाद की गई । जिस पर कोर्ट कल कोई अपना बड़ा फैसला सुना सकती है।

Related posts

बहुचर्चित रोडरेज मामले के आरोपी रॉकी ने कहा मैं निर्दोष

piyush shukla

Tejashwi Yadav Became Father: तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी, पत्नी राजश्री यादव ने दिया बच्चे को जन्म

Rahul

बिहार: सनसनीखेज वारदात से दहला जिला, जमीनी विवाद में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

pratiyush chaubey