featured मनोरंजन

सुप्रीम कोर्ट का ‘पद्मावत’ को मिले सेंसर सर्टिफिकेट पर सुनवाई से इंकार

padmawat and sc

नई दिल्ली। फिल्म पद्मावत और सुप्रीम कोर्ट का साथ छूट ही नहीं रहा है। ताजा मामला है इसके सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट का। वकील मनोहर लाल शर्मा ने फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिलने के खिलाफ याचिका दायर की है। जब उन्होंने इसे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया तो कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम इस बारे में फैसला कर चुके हैं।

padmawat and sc
padmawat and sc

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 जनवरी को फिल्म पद्मावत को सभी राज्यों में रिलीज को हरी झंडी दे दी। कोर्ट ने कुछ राज्यों द्वारा लगाए गए रोक को निरस्त कर दिया। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि अभिव्यक्ति और बोलने की आजादी सर्वोपरि है।

वहीं सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था कि जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो ये फिल्म क्यों नहीं रिलीज हो सकती। जब संसद ने कानूनी तौर पर सेंसर बोर्ड को जिम्मेदारी दी है और बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है तो कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राज्य कैसे फिल्म पर बैन लगा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्यों की है।

Related posts

रामायण सीरियल में सुग्रीव का रोल करने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन

Shubham Gupta

आईएनएक्स केस: कोर्ट में पेश हुए कार्ति, सीबीआई ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

Vijay Shrer

सपा सांसद के बाद अब इस नेता ने पढ़े तालिबान की तारीफ में कसीदे, आतंकियों को किया सैल्यूट

Shailendra Singh