मनोरंजन

दिलीप कुमार को मिली पाली हिल्स में मशहूर बंगले की चाबी, सुलझा विवाद

dilip kumar

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल्स में मशहूर बंहले का विवाद अब सुलझा है। रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने पाली हिल्स बंगले का अधिकार और चाबियां दिलीप कुमार को दे दी है। इस जवाब पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।

dilip kumar
dilip kumar

बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार से कहा था कि वो रियल एस्टेट फर्म को आंशिक भुगतान के तौर पर 20 करोड़ की रकम सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कराएं। दरअसल 2006 में दिलीप कुमार ने मुम्बई के रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट से 2412 वर्ग गज में फैले इस बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था। बिल्डर ने करार के बाद अब तक कोई काम नहीं किया। इससे नाराज़ दिलीप कुमार ने बंगला लौटाने को कहा। बिल्डर ने इनकार किया तो मामला कोर्ट पहुंच गया।

वहीं कोर्ट ने रियल एस्टेट फर्म को हुए नुक़सान के सही सही आकलन के लिए रिटायर सुप्रीम कोर्ट जज पी वेंकटराम रेड्डी को मध्यस्थ नियुक्त किया है। आर्बिट्रेटर रेड्डी ये तय करेंगे कि प्राजिता डेवलपर इस बंगले के करार के प्रावधानों पर खरा न उतरने के बावजूद 20 करोड़ से ज़्यादा रुपये पाने का हकदार है या नहीं। फिलहाल दिलीप साहब और सायरा बानो के लिए खुशखबरी तो है।

Related posts

सड़क पर लड़के की इस हरकत से आग बबूला हो गई अनुष्का, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी हुआ फिर ये…

mohini kushwaha

विश्व पर्यटन दिवस: बॉलीवुड के लिए विदेशी गंतव्य के दरवाजे खुले

Samar Khan