featured Breaking News देश मनोरंजन

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर पद्मावत को दी हरी झंडी, राज्य सरकारों को झटका

padmavat 2 सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर पद्मावत को दी हरी झंडी, राज्य सरकारों को झटका

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की पद्मावत बैन करने की याचिका खारिज कर दी है।इस फिल्म को एक बार फिर रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी।इससे सरकार को झटका लगा है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म को बैन करवना अराजतत्व तत्वों को बढ़ावा देना है।

 

padmavat 2 सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर पद्मावत को दी हरी झंडी, राज्य सरकारों को झटका

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को बैन करने के लिए 2 महीनों से जबरदस्त विरोध और हंगामा चल रहा था।याचिका में कहा गया था कि फिल्म के चलते कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।।इस पर कोर्ट ने कहा कि ये काम राज्य का है। बता दें कि करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के न्योते को स्वीकार लिया।

करणी सेना ने न्योता स्वीकारा लेकिन पूरी तरह से फिल्म का विरोध कर रही है।इस फिल्म के चलते हर जगह विरोध और बवाल हो रहा है।बवाल से ज्यादा इस फिल्म के पीछे राजनीति और गुंडागर्दी का खेल खेला जा रहा है।अब फिल्म तो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।देखना दिलचस्प होगा की विरोध करने वाले अब क्या करेंगे।

Related posts

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में पीएम मोदी होंगे शामिल, इन विषयों पर होगी चर्चा

Kalpana Chauhan

ऑफिस का समय खत्म होने के बाद बॉस करेगा फोन, माना जाएगा Illegal

Rahul

Aaj Ka Panchang: 28 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल

Rahul