दुनिया

सीरिया से बचाए जा रहे लोगों की बस पर आत्मघाती हमला, 100 लोगों की मौत

siriya सीरिया से बचाए जा रहे लोगों की बस पर आत्मघाती हमला, 100 लोगों की मौत

सीरिया। सीरिया में सरकार के कब्जे वाले दो शहरों से बचा कर बसों में ले जाए जा रहे लोगों को निशाना बनाते हुए एक आत्मघाती कार हमला किया गया। इस हमले में लगभग 100 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही दर्जनों लोग इस हमले में घायल हो गए है।

siriya सीरिया से बचाए जा रहे लोगों की बस पर आत्मघाती हमला, 100 लोगों की मौत

इस हमले पर द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है की सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के तहत पक्ष्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और और कफराया से सुरक्षित निकाल कर ले जाए जा रहे लोगों को निशाना बना कर हमला किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है की आत्मघाती हमला करने वाला एक वैन में मौजूद था और उसके पास हमला करने के लिए सारी सामग्री मौजूद थी और उसने बसों के पास विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में 100 लोगों के मरने की खबर और कई लोगों के घायल होने की खबर है। सरकार का कहना है की ये हमला आतंकी संगठनों ने किया है।

Related posts

Russia-Ukraine War: युद्ध में रूस के 15,300 सैनिक मारे और 509 रूसी टैंक तबाह, यूक्रेन ने किया दावा

Rahul

Atal Tunnel का Narendra Modi ने किया उद्घाटन

Aditya Gupta

मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए हांगझू पहुंचे

bharatkhabar