बिहार

सुब्रमण्यम स्वामी : ममता अपना इलाज कराएं

Subramanian Swamy सुब्रमण्यम स्वामी : ममता अपना इलाज कराएं

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और आसाराम बापू को निर्दोष बताने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने यहां शनिवार को पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से मिलना चाहिए। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए स्वामी से जब ममता बनर्जी द्वारा सेना की तैनाती पर उठाए गए सवालों के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी डर से सचिवालय में बैठ रही हैं। पता नहीं उनको क्या हो गया है? उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की आवश्यकता है।”

subramanian-swamy

पश्चिम बंगाल की कुछ जगहों पर सेना की तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध जताते हुए कहा था कि राज्य में सेना की तैनाती उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और यह संघीय ढांचे के खिलाफ है। नोटबंदी के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने माना कि वित्त मंत्रालय द्वारा इसकी सही तैयारी नहीं की गई थी। हालांकि, उन्होंने इसे सही कदम बताते हुए कहा कि यह देर-सबेर होना ही था।

Related posts

बिहार : पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव

bharatkhabar

नीतीश ने मोदी सरकार पर लगाया नकल करने का आरोप

kumari ashu

सातवां चरण: शाम पांच बजे तक 54% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

bharatkhabar