Breaking News featured बिहार राज्य

जहां नीतीश पर बरसे पत्थर, वहां तेजस्वी का फूल बरसाकर हुआ स्वागत

cm 1 जहां नीतीश पर बरसे पत्थर, वहां तेजस्वी का फूल बरसाकर हुआ स्वागत

पटना। हाल ही में बिहार में विकास यात्रा का जायजा लेने बक्सर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की थी, 12 जनवरी को नंदर गांव पहुंचे सीएम के काफिले पर ग्रामीणों ने झूठे विकास के वादों को लेकर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई थी और आरजेडी ने आरोप लगाया था कि सीएम का काफिला गांव से निकलने के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए बहुत गुस्सा निकाला था। वहीं अब वहां के लोगों को सांत्वना देने के लिए प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंचे।  तेजस्वी के पहुंचने पर दलित बस्ती के लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।

cm 1 जहां नीतीश पर बरसे पत्थर, वहां तेजस्वी का फूल बरसाकर हुआ स्वागत

नंदर गांव में तेजस्वी के जोरदार स्वागत की जानकारी आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। पार्टी ने तेजस्वी यादव की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि नंदर गांव में जहां सीएम पर पत्थर बरस रहे थे वहीं तेजस्वी पर फूल बरस रहे हैं।  तेजस्वी पर फूल बरसने की घटना के बाद जेडीयू ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि भाड़े के लोगों से अपने ऊपर फूल बरसाकर तेजस्वी ने ग्रीन कारपेट पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है।

पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर पर कहा कि तेजस्वी की राजनीति का असली चेहरा सामने आ चुका है क्योंकि वह नंदर गांव गए थे, वहां के महादलित परिवारों को सांत्वना देने मगर वहां पर उन्होंने भाड़े के लोगों से अपने ऊपर फूल बरसवाए। ग्रीन कारपेट पॉलिटिक्स में अब वे आ चुके हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को बिहार की जनता अनुकंपा नेता के तौर पर लेती है, इसलिए ऐसा स्वागत हुआ।

 

Related posts

रूस में शुरू की गई दुर्लभ घोड़ों का बचाने की मुहिम..

Rozy Ali

पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ ढाका हमले का मास्टरमाइंड तमीम

bharatkhabar

रेलवे का रंग-रूप बदलने की तैयारी, बदल जाएगा नीले रंग की ट्रेन का कलर

Rani Naqvi