देश राज्य

रेल लाइन टूटने से लक्सर में हड़कंप, कई ट्रेन प्रभावित

Strike, Luxor, rail line, affecting, many train, haridwar

 

हरिद्वार। लक्सर में रेल बाइपास मार्ग के गेट नंबर-तीन से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन के ज्वायंट का एक हिस्सा टूटा मिला। उससे कुछ ही देर पहले कावंड़ मेला एक्सप्रेस इसी पटरी से होकर गुजरी थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इस घटना से रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मचा रहा। वहीं, कई ट्रेन भी प्रभावित हुई। एक बार फिर से रेल प्रशासन की लापरवाही समाने आई है।

Strike, Luxor, rail line, affecting, many train, haridwar
Luxor rail line

बता दें कि रेलकर्मी ऋषि पाल बाइपास रेल मार्ग का निरीक्षण कर रहा था। इस दौरान गेट नंबर तीन से कुछ ही दूरी पर रेलवे ज्वायंट का एक हिस्सा टूटा हुआ मिला। इससे ठीक पहले कांवड़ एक्सप्रेस इस पटरी से होकर गुजरी थी। इसे देखते हुए कर्मी ने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

वहीं विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ऋषि पाल ने अधिकारियों को बताया कि ज्वायंट पर रेलवे लाइन का कुछ हिस्सा टूटा हुआ मिला। इसके बाद अधिकारियों ने रेल लाइन का निरीक्षण कर उसे ठीक करवा दिया। अधिकारियों ने पटरी से छेड़छाड़ की घटना से इंकार करते हुए कहा कि रेलवे लाइन में फ्रैक्चर हो जाने के चलते ऐसा हुआ है।

Related posts

राफेल डील पर सरकार ने 36 लड़ाकू विमानों के ऐवज में 25% रकम फ्रांस को चुकाए

Rani Naqvi

Fire In Delhi: गफ्फार जूता बाजार में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू

Rahul

हनीप्रीत की हो सकती है हत्या- IB

Pradeep sharma