दुनिया

मध्य अमेरिका में तूफान ‘ओटो’ जल्द दे सकता है दस्तक

America Flag मध्य अमेरिका में तूफान 'ओटो' जल्द दे सकता है दस्तक

मानोगा। तूफान ‘ओटो’ मध्य अमेरिका के निकारागुआ, कोस्टा रिका और पनामा देशों में जल्द ही दस्तक दे सकता है। पनामा में तूफान ‘ओटो’ के दस्तक देने से पहले ही इसके प्रभाव से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लापता है। बारिश से घर ढहने की वजह से बड़ी संख्या में बचावकर्मी राहत कार्यो में लगे हुए हैं।

America Flag

अधिकारियों ने कोस्टा रिका में निकारागुआ से सटे इलाकों में ‘ओटो’ के दस्तक देने की संभावना जताई है।मौजूदा समय में ‘ओटो’ को श्रेणी 1 के तूफान है। इसके मजबूत होने की संभावना है।अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने ‘ओटो’ को इस सीजन का सातवां तूफान बताया है।

Related posts

तालिबान का नरम रूख, अफगानिस्तान लड़कियां को दी स्कूल जाने की अनुमति

Rahul

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू,इमरान खान आज लेंगे PM पद की शपथ

rituraj

शरीफ ने दिया पाक-अफगान सीमा खोलने का आदेश

kumari ashu