featured देश राज्य

हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद

jammu kashmir

जम्मू। लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर के साथ जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग और ऐतिहासिक मुगल रोड बीते बुधवार सुबह हिमपात के कारण बंद कर दिया था। गुरुवार को दूसरे दिन भी फिसलन बढ़ने के मद्देनजर यातायात के लिए मार्ग बंद रखा गया है। इसके विपरीत 300 किलोमीटर लम्बा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।

jammu kashmir
jammu kashmir

बता दें कि जोजिला के पास बीते बुधवार को हिमपात होने के बाद श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को निलंबित कर दिया गया था। हिमपात के कारण मार्ग पर फिसलन बढ़ने की वजह से गुरुवार को दूसरे दिन भी यातायात बंद रखा गया है। हालांकि बुधवार को इस मार्ग पर हल्के वाहनों को जाने की इजाजत दी गई थी। यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलन कम होने की संभावना के बाद ही यातायात को बहाल किया जायेगा।

Related posts

आखिर क्या होती है गोल्ड हॉल मार्किंग, जानिए मार्किंग का पैमाना

Aditya Mishra

शिवरात्रि पर कैसे मनाएं भोले नाथ को

kumari ashu

उत्‍साह बढ़ाने वाला नहीं रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

Rani Naqvi