बिज़नेस

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 83 अंक लुढ़का

china stock market शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 83 अंक लुढ़का

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 83.77 अंकों की गिरावट के साथ 26,519.07 पर और निफ्टी 28.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,153.60 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.13 अंकों की गिरावट के साथ 26497.71 पर खुला और 83.77 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,519.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26737.86 के ऊपरी और 26407.58 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (2.34 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.17 फीसदी), ओएनजीसी (1.35 फीसदी), पावर ग्रिड (1.10 फीसदी), बजाज ऑटो (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सन फार्मा (4.36 फीसदी), एनटीपीसी (2.02 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.94 फीसदी), आईटीसी (1.42 फीसदी)और भारती एयरटेल (1.24 फीसदी)

china stock market

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 54.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,128.40 पर खुला और 28.85 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 8,153.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,225.90 के ऊपरी और 8,121.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 0.30 अंकों की गिरावट के साथ 12240.89 पर और स्मॉलकैप 25.03 अंकों की मजबूती के साथ 12143.41 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी), बैंकिंग (0.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), वित्त (0.11 फीसदी), धातु (0.05 फीसदी) और पूंजिगत वस्तुएं ( 0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे – स्वास्थ्य (1.36 फीसदी), दूरसंचार (0.89 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.79 फीसदी) और ऊर्जा (0.33 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1280 शेयरों में तेजी और 1,317 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

Go First Flights Cancelled: गो फर्स्ट ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ानें की रद्द

Rahul

आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल आये सामने , शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

Rahul