बिज़नेस

शुक्रवार को 14 अंको की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

share market 3 शुक्रवार को 14 अंको की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुबंई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.91 अंकों की तेजी के साथ 28,240.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.70 अंकों की तेजी के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.06 अंकों की बढ़त के साथ 28,270.67 पर खुला और 13.91 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 28,240.52 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,280.58 के ऊपरी और 28,127.18 अंकों के निछले स्तर को छुआ।

share market 3 शुक्रवार को 14 अंको की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.9 अंकों की बढ़त के साथ 8,735.15 पर खुला और 6.70 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,748.25 अंकों के ऊपरी और 8,707.75 अंकों के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 80.05 अंकों की तेजी के साथ 13,285.41 पर और स्मॉलकैप 143.48 अंकों की तेजी के साथ 13,422.10 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), रियल्टी (0.91 फीसदी), दूरसंचार (0.90 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – वाहन (0.78 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.77 फीसदी), धातु (0.56 फीसदी), तेल और गैस (0.13 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.11 फीसदी) प्रमुख रहे।

Related posts

भारत में कब शुरु हुई जीएसटी, पढ़े जीएसटी की कहानी, कब और कैसे होगा लागू

Srishti vishwakarma

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का रहा मिलाजुला असर, यात्रियों को करना पड़ा असुविधा का सामना

Trinath Mishra

दिल्ली में जारी जीएसटी का 16वीं बैठक

Rani Naqvi