खेल

आईपीएल बीच में छोड़ छुट्टी बिताने दुबई गये स्मिथ

Steve Smith आईपीएल बीच में छोड़ छुट्टी बिताने दुबई गये स्मिथ

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में पुणे सुपरजॉइंट्स की कमान संभाल रहे ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल से कुछ दिन का ब्रेक लेकर 6 दिन के लिए छुट्टी बिताने दुबई चले गए हैं। स्मिथ लगभग दो महीने से भी अधिक समय से भारतीय दौरे पर हैं। टेस्ट सीरीज के तुंरत बाद स्मिथ आईपीएल की टीम पुणे सुपरजॉइंट्स के साथ जुड़ गए थे।

Steve Smith आईपीएल बीच में छोड़ छुट्टी बिताने दुबई गये स्मिथ

बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ को बीच सीरीज में ही धोनी की जगह पुणे की कप्तानी भी सौपी गई थी। स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने सीजन-10 में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले ही मैच में पुणे ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को मात दी थी।

पुणे की टीम का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ हुआ था जिसमें पुणे को जीत मिली थी। पुणे का अगला मुकबाला 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। सीजन-10 में पुणे ने अबतक पांच मैच खेला है जिसमें पुणे को दो में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Related posts

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : बोल्ट ने जीता तीसरा स्वर्ण

bharatkhabar

बॉलीवुड और क्रिकेटः ये रिश्ता क्या कहलाता है….?

Vijay Shrer

लाल सिंदूर, लाल बिंदू, लाल बनारसी साड़ी…..इनकी तरह लगा अनुष्का का लुक

Vijay Shrer