बिहार

होली को देखते हुए पुलिस ने शहर में की छापेमारी

holi 1 होली को देखते हुए पुलिस ने शहर में की छापेमारी

पटना। होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने गोबिंदपुर गांव में रात भर सघन छापेमारी अभियान के साथ शनिवार को दिन में फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस की सख्ती की वजह से ही शुक्रवार की रात एक बजे से लेकर चार बजे तक सघन छापेमारी में शराब बरामद नहीं हुआ है। होली को अमन शांति से गुजारने के लिए फ्लैग मार्च किया गया।

holi 1 होली को देखते हुए पुलिस ने शहर में की छापेमारी

यह फ्लैग मार्च फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, सदर बाजर, चैराहा मोड़, नया टोला,इ सापुर, भवनपुर समेत अन्य स्थानाओंपर निकाल कर लोगों से अपील किया गया कि आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व मनाये। थानेदार धरमेन्द्र कुमार ने कहा कि गोबिंदपुर के हर घर में तलाशी ली गई मगर कही से शराब बरामद नहीं हुआ है।

होली को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर सादी वर्दी में जवान तैनात रहेंगे। हर चौक चौराहों पर दण्डाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। हुड़दंग करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा।

Related posts

बिहार में बीजेपी एमएलए की बेटी को कोटा से लाने के मामलें कार्रवाई शुरू

Rani Naqvi

आज थमेगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, आठ राज्यों की 69 सीटों पर जनता करेगी फाइनल मतदान

bharatkhabar

सीपी जोशी ने किया दलित कांग्रेसी को अपमानित- अशोक चौधरी

Pradeep sharma