यूपी

सपा की स्टार प्रचार डिंपल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

lakimpur सपा की स्टार प्रचार डिंपल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

लखीमपुर। लखीमपुर की जनसभाओं में सपा की स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि गरजने वाले बादल बरसते नहीं हैं। पहले चरण में सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी ही जीतेंगे। अखिलेश दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। डिंपल ने नोटबंदी और कालेधन को लेकर मोदी सरकार को घेरा साथ ही दावा किया कि सपा ने जनकल्याण कारी 103 योजनाएं ने तैयार कर रखी हैं, जिन्हें सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा।

lakimpur सपा की स्टार प्रचार डिंपल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए डिम्पल यादव ने कहा कि 2017 का चुनाव यूपी के लिए महत्वपूर्ण है। समाजवादियों ने 2012 का घोषणा पत्र पूरा किया है। लैपटॉप से युवाओं को जोड़ा गया। डायल 100 समाजवादियों ने ही दी। महिलाओं के लिए 1090 सेवा समाजवादियों ने दी। आने वाले समय में 24 घण्टे बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में बनारस और लखनऊ के अलावा जिलों में भी चौबीस घंटे बिजली आएगी।

डिंपल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के 70 सांसदों ने क्या दिया यूपी को। नोटबन्दी ने सबको परेशान कर दिया। पूरे देश को लाइन में लगा दिया। रोजगार बंद हो गए, पीएम ने महिलाओं को भी कंगाल कर दिया। वहीं सीतापुर में डिंपल ने कहा कि विरोधियों में खलबली मची है। हमारा काम बोलता है। योजनाओं की जानकारी के लिए स्मार्टफोन भी ला रहे हैं। 103 योजनाएं तैयार हैं। सरकार बनने पर लागू होंगी। यहां भी उन्होंने केंद्र सरकार पर नोटबंदी को लेकर हमला किया कि लोगों का सारा पैसा बैंक में जमा करा लिया गया। केंद्र ने नहीं बताया कितना कालाधन जमा हुआ। कितना काला धन विदेशों से वापस आया।

मंसूर खां, संवाददाता

Related posts

पूर्वांचल में जल्द बनेगा वेटनरी मेडिकल कॉलेज, 30 एकड़ में तैयार होगा कैंपस

Aditya Mishra

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

Ankit Tripathi

बिकरू कांड: भाजपा MLC ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Aditya Mishra