यूपी

बालू साइटो की नीलामी पर खड़े हुए सवाल

e linami बालू साइटो की नीलामी पर खड़े हुए सवाल

सोनभद्र। सोनभद्र में बुधवार को बालू साइटो की नीलामी को लेकर ई-टेंडर की प्रकिया कलेक्ट्रेट सभागार में हुई है। इस बीच नीलामी में मौजूद एक ठेकेदार और उसके पार्टनरों ने नीलामी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना था कि वन-विभाग ने जिस प्लाट पर उन्हें एनओसी दी थी नीलामी के दौरान उन एनओसी निरस्त कर दिया गया जोकि नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि हमे टेंडर में मौका लेने का अवसर नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर कोर्ट जाएंगे। साथ ही उन्होंने टेंडर में धांधली करने का आरोप भी लगाया।

e linami बालू साइटो की नीलामी पर खड़े हुए सवाल

इस बीच डीएफओ ने जानकारी ना होने के कारण एसी गलती होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जमीन वन विभाग की है इसलिए उस पर एनओसी विभाग जारी नहीं कर सकता, इसलिए हमने एनओसी निरस्त कर दी

Related posts

रिश्ते हुए शर्मसार पिता ने बेटी का किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर खिलाई गर्भपात की दवा..

Mamta Gautam

अनलॉक के बाद बाजारों में उमड़ा स्वाद, दुकानों पर जुटने लगे शौकीन

Shailendra Singh

मेरठ में बन रही थी फर्जी हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट, तीन गिरफ्तार

Pradeep Tiwari