दुनिया

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के परिसर में चाकू से हमला, 9 घायल

crime 2 अमेरिकी यूनिवर्सिटी के परिसर में चाकू से हमला, 9 घायल

न्यूयार्क। अमेरिका के ओहायो के विश्वविद्यालय में कार से रौंदने और चाकू से गोदने की घटना में 9 लोग घायल हो गए जबकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध ने सोमवार दोपहर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में लोगों के एक समूह पर चढ़ा दी। इसके तुरंत बाद हमलावर कार से निकाल और चाकू से वहां खड़े लोगों पर हमला करता चला गया।

crime_2

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, शुरुआत में इस घटना को गोलीबारी की घटना बताया गया लेकिन संदिग्ध ने किसी को भी गोली नहीं मारी।

संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह सोमालिया का एक शरणार्थी, ओहायो के एक स्कूल का 18 वर्षीय छात्र था जो अमेरिका में कानूनी रूप से रह रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “कार लोगों के समूह के ऊपर चढ़ गई।”

यूनिवर्सिटी कैंपस को इश घटना के बाद 90 मिनट के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर के उद्देश्य का अभी पता नहीं चला है। पुलिस प्रमुख क्रेग स्टोन ने कहा, “यह जानबूझकर किया गया था। घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी मौजूद था और उसी ने हमलावर को मार गिराया।”

 

Related posts

श्रीलंका में नहीं सुधर रहे हालात, गृह युद्ध का बना खतरा, पूर्व PM ने परिवार सहित नेवल बेस में ली शरण, हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत

Rahul

चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल चाल, फेल होगा भारत का S-400 !

Rahul

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश

rituraj