खेल featured

ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब हुआ श्रीकांत के नाम

shrikant ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब हुआ श्रीकांत के नाम

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए रविवार को आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीकांत ने खिताबी मुकाबले में चीन के चेन लोंग को सीधे सेटों में 22-20,21-16 से मात दी। श्रीकांत और इस दिग्गज चीनी खिलाड़ी के बीच अब तक छ मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से लोंग ने 5 और श्रीकांत ने एक मुकाबला जीता है।

shrikant ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब हुआ श्रीकांत के नाम

बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने चीन के शी युकी को 37 मिनट तक चले मैच में 21-10, 21-14 से हराया। यह उनकी चीनी खिलाड़ी पर दूसरी जीत है। उन्होंने अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी शी युकी को हराया था। फाइनल से पहले तक श्रीकांत चीनी सुपरस्टार चेन लांग से पांच पर भिड़े थे और हर बार उन्हें हार मिली थी. लेकिन इस बार श्रीकांत की मौजूदा फॉर्म के आगे ‘चीन की दीवार’ ढह गई. श्रीकांत अबतक लगातार 10 मुकाबले जीत चुके हैं. श्रीकांत की वापसी में उनके नए कोच इंडोनेशिया के होंडोयो का बड़ा हाथ है. श्रीकांत को दांयी एड़ी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद तीन महीने तक बैडमिंटन कोर्ट से बाहर रहना पड़ा था।

श्रीकांत ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 को शिकस्त दी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 24 साल के श्रीकांत चीन के वर्ल्ड नंबर-4 शी युकी को 21-10, 21-14 से मात देकर लगातार तीसरी बार सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचे थे. श्रीकांत यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के महज छठे शटलर हैं। उनसे पहले लिन डैन, ली चोंग वी, चेन लांग के अलावा बाओ चुनलाई और सोनी ड्वी कुनकोरो यह कारनामा कर चुके हैं।

क्वार्टर फाइनल में हमवतन प्रणीत को हराया

श्रीकांत ने हमवतन बी. साई प्रणीत को 25-23, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रणीत से मिली हार का बदला भी पूरा किया। श्रीकांत ने इससे पहले दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर-1 द. कोरिया के सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से मात दी थी।

श्रीकांत ने चौथी बार सुपर सीरीज जीती

श्रीकांत का यह चौथा सुपर सीरीज खिताब है। उन्होंने पिछले ही हफ्ते इंडोनेशिया ओपन, 2014 में चाइना ओपन और 2015 में इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीते हैं। श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 22 जून को जारी विश्व रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया था। जबकि उन्होंने अपने साथी भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम को 15वें स्थान पर छोड़ दिया।

Related posts

कुलदीप यादव  बने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज

mahesh yadav

पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर डॉक्टर, 50 से ज्यादा लोगों की कर चुका है हत्या..

Mamta Gautam

‘पाक नहीं कर रहा आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई’

bharatkhabar