featured देश बिहार राज्य

सृजन घोटाले में मेरे सगे भाई बहन भी हो तो पुलिस और सीबीआई करें कार्रवाई: सुशील मोदी

sushil modi

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि सृजन घोटाले में जिस रेखा मोदी का नाम लिया जा रहा है उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। सुशील मोदी का कहना है कि अगर किसी ने कोई गलत काम किया है तो बिहार पुलिस और सीबीआई को उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं लालू के जैसा नहीं हूं जो अपने परिवार को बचाने में लगे हैं।

sushil modi
sushil modi srijan scam

बता दें कि सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव बेनामी संपत्ति मामले में अपनी बहन को बचाने में लगे हैं। जिसे उन्होंने एमएलए, एमपी बनाया। लेकिन रेखा मोदी मेरी 24 बहनों में से दूर की एक बहन है। मैंने पिछले 8 सालों से उन्हें देखा भी नहीं है और ये बात मैं पहले ही बता चुका हूं कि उसने मेरे उपर मुकदमा भी कर रखा है। वहीं एक डीएसपी से मारपीट के मामले में मुझे जेल जाना पड़ा था। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने का भी काम किया है। तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके साथ मेरी किस तरह का रिश्ता है। इसलिए अगर सृजन घोटाले में मेरे अपने सगे भाई बहन का भी नाम होगा तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि रेखा मोदी ने मेरे ऊपर जुलाई 2010 में घरेलू हिंसा का एक झूठा मामला पटना के व्यवहार न्यायालय में दाखिय किया था। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ रेखा मोदी ने अपील भी दायर कर रखा है। उन्होंने बताया कि अभी भी रेखा मोदी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं।

Related posts

सीनियर सिटीजन्स के साथ आधी आबादी और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बजट में मिला स्थान

piyush shukla

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष बने डॉ संजय कपूर

Shagun Kochhar

अयोध्याः आज से बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन शुरू, रामलला के दर्शन से होगी शुरुआत

Shailendra Singh