देश राजस्थान राज्य

श्रीगंगानगर में बस को करंट लगने से लगी आग, दो लोगों की मौत, पांच झुलसे

Shiganganagar bus fire

श्रीगंगानगर। राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रोडवेज की एक बस में हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की जान चली गई और पांच लोग घायल हो गए। बस में हादसा हाईटेंशन लाइन को छूने से हुआ है जिससे बस में करंट दौड़ गया और बस में आग लग गई। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सोहना राम का कहना है कि अनूपगढ़-नाहरावाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग डेरे के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। करंट लगने से परमा राम (70) और राम लाल नायक (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

Shiganganagar  bus  fire
Shiganganagar bus fire

बता दें कि कुछ दिनों से श्रीगंगानगर में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से बसों का निकलना मुश्किल हो गया है। किसानों ने पूरी तरह से चक्काजाम कर दिया है। जहां से कोई भी वाहन निकलना मुश्किल है। इस कारण बसें गलियों से होकर जाने के लिए मजबूर हैं। बीते बुधवार रात को भी वह बस गली से गुजर रही थी जिस दौरान वह हाईटेंशन वायर से टकरा गई और बस में आग लग गई। हादसे में मरने वालों के परिजन को राजस्थान सरकार ने 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को 5-5 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। पुलिस के अनुसार बस में सवार अन्य लोग समय रहते बस से उतर गए जिस कारण वह झुलसने से बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

संसद के बाद सड़कों पर विपक्ष का प्रदर्शन, राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने निकाला मार्च

Saurabh

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने हीमोफिलिया से बचाव के लिये मुफ्त चिकित्सा किट का वितरण किया

Trinath Mishra

इस साल इसरो के पहले अंतरिक्ष मिशन का काउंटडाउन शुरू, कल होगा लॉन्च

Yashodhara Virodai