दुनिया

इस दुल्हन को शादी का जोड़ा पहनना पड़ा मंहगा, हो सकती है 10 साल की सजा

sri lanka

कोलंबो। श्रीलंका की इस मॉडल को शादी का जोड़ा पहनना मंहगा पड़ गया। दरअसल इस मॉडल ने अपनी शादी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 3.2 किमी लंबी साड़ी पहनी जो इस वक्त चर्चा का सबब बनी हुई है। वहीं इस मॉडल के साड़ी के पल्लू को उठाने के लिए स्कूल के 250 बच्चों को लगाया गया जिसकी वजह से ये विवादित भी बन गया है। जिसकी वजह से ये मामला जांच के घेरे में भी आ गया है। श्रीलंका में पहली बार किसी दुल्हन ने इतनी लंबी साड़ी पहनी है। 21 सितंबर को हुई इस शादी में दुल्हन की साड़ी को संभालने के लिए स्कूल के बच्चों को लाइन से लगाया गया। इतना ही नहीं शादी में और 100 बच्चों से मेहमानों को फूल देने का काम कराया गया। लेकिन ये तैयारी प्रशासन की नजर में आ गई। श्रीलंका के कानून में इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों का इस्तेमाल कानून का उल्लंघन है। यदि नवविवाहित जोड़ा दोषी पाया जाता है, तो 10 साल की जेल भी हो सकती है।

sri lanka
sri lanka

बता दें कि समारोह में मध्य प्रांत के मुख्यमंत्री सरत एकनायके बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। ये बच्चे जिस स्कूल के हैं, उसका नाम भी मुख्यमंत्री के नाम पर है। श्रीलंका के राष्ट्रीय बाल संरक्षण प्राधिकरण (एनसीपीए) ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। प्राधिकरण के चेयरमैन मारिनी डी लिवेरा का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि बच्चों से इस तरह काम कराने की यह परंपरा बन जाए।

Related posts

मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया प्लेन, पांचों यात्रियों की मौत

shipra saxena

चीन का दावा कोरोना वायरस तो बस शुरूआत है इससे भी भयंकर वायरसों से लड़ने के लिए रहें तैयार..

Mamta Gautam

मदरसे में कक्षाएं चलते वक्त हुआ बम धमाका, लोगों में मचा हड़कंप

Trinath Mishra