यूपी

सपा के युवा संगठन ने किया रजत जयंती समारोह में शिरकत से इनकार

sp सपा के युवा संगठन ने किया रजत जयंती समारोह में शिरकत से इनकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से जुडी एक बडी खबर आई है सपा के युवा संगठन ने रजत जयंति समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है। युवा चारों फ्रंटल संगठन ने बैठक के बाद फैसला किया है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव किये गये पारित छात्र नेताओं के निष्कासन को झूठा आरोप करारा दिया गया ।

sp

साथ ही आगामी 5 नवंबर को रजत जयंति समारोह में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव पारित किया गया। अखिलेश यादव में निष्ठा का भी प्रस्ताव पारित कर करते हुए कहा गया कि संगठन के लोग सुनील साजन,आनंद भदौरिया ,ब्रजेश यादव,संजय लाठर समेत कई नेता निष्कासित किये गये हैं साथ ही अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने से सपा युवा नेता नाराज हैं अत: वे इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के युवा संगठन तथा पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों व जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक दिनांक 18 अक्टूबर 2016 को आहुत कर प्रस्ताव करते हुए  युवा नेताओं के निष्कासन के विरोध में निर्णय लिया है कि 5 नवम्बर 2016 को समाजवादी पार्टी उ0प्र0 के प्रस्तावित स्थापना दिवस/रजत जयन्ती समारोह में शामिल नही होंगे।

Akeel New(अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

यूपी के कन्नौज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका 

Rani Naqvi

योगी के फरमान के बाद गाजियाबार DM का ओदश- खाली करें गाजीपुर बाॅर्डर

Aman Sharma

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जहां चंद्रशेखर आजाद से किया किनारा, तो कांग्रेस ने लगाया गले

Rani Naqvi