बिहार

अन्वेषण ब्यूरो ने की विशेष छापेमारी और पकड़ा ये….

bihar 2 2 अन्वेषण ब्यूरो ने की विशेष छापेमारी और पकड़ा ये....

अररिया। बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित एनएच-57 कॉलेज चौक के समीप वाणिज्य कर विभाग पटना के अन्वेषण ब्यूरो के पदाधिकारियों द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चालाकर गुटखा, पान मशाला, तम्बाकू एवं कपड़ा समेत अन्य सामानों से लदा कानपुर से आ रही एक ट्रक को जब्त किया गया है। जिसे कर एवं सुविधा के बिना ही कानपुर से फारबिसगंज लाया जा रहा था।

bihar 2 2 अन्वेषण ब्यूरो ने की विशेष छापेमारी और पकड़ा ये....

जब्त ट्रक को अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम के द्वारा स्थानीय थाना लाया गया। जहां भौतिक सत्यापन के दौरान उसके अंदर लदे लगभग 155 बोरा एवं कुछ बड़े कार्टून पाया गया। जिसमें ज्यादातर बोरे में तम्बाकू, मधु गुटखा, जर्दा, मोती स्पेशल तम्बाकू एवं कपड़ा आदि होना बताया जाता है।

वाणिज्य कर पदाधिकारियों ने बताया की उक्त ट्रक पवन केरिंग कारपोरेशन ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से बिना वाणिज्य कर अदा किए सामानों को लादकर यूपी के कानपुर से फारबिसगंज लाया जा रहा था। अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जब छापेमारी करते हुए उक्त ट्रक को जब्त किया तो चालक मुजफ्फरपुर निवासी विशाल कुमार पिता गणेश प्रसाद यादव ने सामानों का कोई भी आवश्यक कागजात एवं सुविधा नहीं दिखाया। स्थानीय थाना में जब्त ट्रक में लदे माल का भौतिक सत्यापन कार्य वाणिज्य कर उपायुक्त विश्वनाथ महतो एवं वाणिज्य कर पदाधिकारी सुशील कुमार सुमन के द्वारा किया जा रहा है।

मामले में वाणिज्य कर पदाधिकरी सुशील कुमार सुमन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की जब्त सामानों का भौतिक सत्यापन के बाद विभाग के द्वारा उसके मूल्य से तीन गुना का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने जब्त सामानों का अनुमानित मूल्य लगभग 8 लाख रुपया होने की बात कही है।
 

Related posts

मोदी के खिलाफ उंगली उठाने वालों के हाथ काट देंगे: बिहार बीजेपी अध्यक्ष

Rani Naqvi

बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयरियां शुरू, अमित शाह आज करेंगे वर्चुअल रैली

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 2 करोड़ 41 मतदाता करेंगे वोट

bharatkhabar