featured देश

अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः त्यागी ने कहा पीएमओ को थी सबकी जानकारी

manmohan singh अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः त्यागी ने कहा पीएमओ को थी सबकी जानकारी

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉपटर घोटाले में 4 दिन के सीबाीआई रिमांड पर भेजे गए पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। घोटाले पर उन्होंने तात्कालिक प्रधानमंत्री और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पूरी जानकारी थी। पूछताछ के दौरान पटियाला हाईकोर्ट में उन्होंने कहा कि हेलीकॉपटर के उड़ने की न्यूनतम उंचाई की सीमा को पीएमओ के सलाह के बाद ही घटाई गई थी।

manmohan-singh

पूछताछ के दौरान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए त्यागी ने कहा कि सारे गतिविधियों की जानकारी तात्कालीन सरकार और पीएमओ को थी। पूर्व वायुसेना की तरफ से बोलत हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद को लेकर सामूहिक फैसला किया गया था, इसे त्यागी का व्यक्तिगत फैसला कहना गलत है, इसके बारे में पीएमओ को पूरी जानकारी भी थी।

आदलत ने इन दलीलों को नकारते हुए कहा है कि इटली, स्विटजरलैंड और मॉरिशस से पत्र नियामकों के माध्यम से कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को इकट्ठा की गई हैं और सौदे में हुई साजिश का खुलासा करने के लिए आरोपियों को आमने सामन करने की जरुरत है। करीब दो घंटो तक चले सीबीआई और आरोपियों के वकीलों के बीच बहस के बाद दंडाधिकारी ने कहा कि बातचीत के बाद यह नतीजा निकला है कि आरोपियों की पुलिस हिरासत निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है।

Related posts

मुजफ्फरनगर महापंचायत में टीवी एंकर का जमकर हुआ विरोध, लोगों ने लगाए ‘गोदी मीडिया हाय-हाय’ के नारे  

Saurabh

बीजेपी को उम्मीद राष्ट्रपति चुनाव में मिलेंगे 54% वोट, AIADMK देगा समर्थन

Rani Naqvi

अब तक कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी की चपेट में भारत के 606 लोग

Shubham Gupta