featured देश

दो हिस्सों में बंट गई सपा, शिवपाल ने किया नई पार्टी का एलान

sp दो हिस्सों में बंट गई सपा, शिवपाल ने किया नई पार्टी का एलान

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों से पहले घर के झगड़े को सड़क पर लगाकर समाजवादी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाबजूद सपा की अंदरूनी लडाई है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी की सियासत को एक नया अंजाम देने के लिए शुक्रवार (5-05-17) को शिवपाल यादव के नई राजनीतिक पार्टी का एलान कर दिया है। शिवपाल ने नई राजनीतिक पार्टी को नाम दिया है ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’।

sp दो हिस्सों में बंट गई सपा, शिवपाल ने किया नई पार्टी का एलान

मुलायम होंगे अध्यक्ष

नई पार्टी का एलान करते ही शिवपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ झगड़े में बिखर चुकी समाजवादी पार्टी को एक बार फिर से जोड़ना और मुलायम सिंह यादव का खोया हुआ रूतबा वापस दिलाना है।

दो खेमे में बंट चुकी समाजवादी पार्टी में अखिलेश के खेमे की कमान रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने संभाली था। तो वहीं मुलायम की ओर से जिम्मा अमर सिंह और शिवपाल ने उठाया थी। बता दें कि शिवपाल यादव ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था।

Related posts

रन फॉर गुड गवर्नेन्स रेस को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिखाई झंडी

piyush shukla

शबनम हाशमी ने लौटाया अल्पसंख्यक आयोग का अवॉर्ड

Srishti vishwakarma

20 अप्रैल को अष्टमी और 21 को है नवमी, जानिए शुभ मुहूर्त और विधि

pratiyush chaubey