यूपी

हरदोई में सपा नेता के बिगड़े बोल

awreytgzd हरदोई में सपा नेता के बिगड़े बोल

हरदोई। सूबे में सत्ता पलट होने के बाद योगी सरकार लगातार एक्शन में आ रखी है। आए दिन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार नए नए कदम उठा रही है। वही कानून व्यवस्था को भी सूबे में योगी सरकार तबादले भी आए दिन कर रही है। वही योगी सरकार की सख्ताई के बाद अब सूबे में सरकारी अफसर भी सख्त हो रखे रहे हैं। वही सरकारी अफसरों की सख्ताई के बाद अब पिछली सरकार के दबंग नेता के बोल बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं।

awreytgzd हरदोई में सपा नेता के बिगड़े बोल
हरदोई  जनपद में इन दिनों योगी सरकार के प्रसासनिक अफसर बेखौफ होकर सपा नेताओं को एक कर एक अपना निशाना बना रहे हैं। अफसर सपा नेताओं पर कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। जहां अखिलेश सरकार में जो नेता प्रसासनिक अमले को अपना करीबी मानते थे और अपने कार्य एक इशारे पर करने की हिम्मत रखते थे तो दूसरी तरफ सत्ता के जाते ही अब उसका उलटा हो रहा है।

अब सपा नेता ही प्रशासनिक अफसरों का निशाना बन रहे हैं। चाहे वो भूमाफियाओं की सूचि हो या फिर गुंडा एक्ट की बात। ऐसे ही मामले से पीड़ित हरदोई के चर्चित सपा नेता व मुलायम सिंह यादव के करीबी पामु यादव जो की हरदोई जनपद की सवायजपुर विधानसभा से सपा के टिकट से 2017 का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब उन्हें ऐंटी भूमाफिया के तहत चिन्हित किया गया है। जिसके बाद अब वह प्रसासनिक कार्रवाई का निशाना बन बैठे हैं। सपा नेता ने सपा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता बुलाकर  प्रशासन को अपनी कार्यशैली ठीक करने के लिए चुनौती भी दे डाली है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएम एसपी के कार्यालय में ताला लगाने की बात बी कही है। अगर इनके ऊपर से मुकदमे नहीं हटाए गए तो वो डीएम एसपी को अपने दफ्तर में बैठने नहीं देंगे। उनका कहना है कि वो अपने साथ दफ्तर में समर्थकों के साथ मिलकर ताला दाल देंगे।

Related posts

लखनऊ में हुई ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Aditya Mishra

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Shailendra Singh

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

Shailendra Singh