Breaking News देश यूपी

सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

narash agrwal सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

हरदोई। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद सारे ही दलों के नेता अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा । एसपी नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री जानबूझकर लोकसभा का शीतकालीन सत्र नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि कहीं विपक्ष उनकी घेराबंदी करके गुजरात चुनाव में भाजपा को नुकसान ना पहुंचा दे।

narash agrwal सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डर के मारे पार्लियामेंट सेशन नहीं बुला रहे हैं क्योंकि गुजरात चुनाव सर पर है और पार्लियामेंट में जब मेंबर सत्य बात उठाएंगे तो गुजरात का चुनाव नरेंद्र मोदी हार जाएंगे जो प्रधानमंत्री अपने राज्य के चुनाव के लिए इतना डरा हो वह प्रधानमंत्री देश को क्या संभालेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार देखने में आया है कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री निकाय जैसे छोटे चुनाव में जिले जिले में वोट मांगने की रणनीति बना रहा है। इसकी 14 नवंबर से अयोध्या से शुरुआत भी होने वाली है, इससे लगता है इस बार वह फिर ये लोग राम के नाम पर वोट मांगेंगे और जनता को गुमराह करेंगे। उन्होंने कहा जब प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी, जो कि भाजपा के स्टार प्रचारक कहे जाते है, वे नगर पालिका चुनाव में वोट मांग रहे है, इससे सिद्ध होता है कि भाजपा की स्थिति वास्तव में बहुत खराब है।

Related posts

नीति आयोग ने गैर-संचारी रोगों के उपचार हेतु जारी किया आदर्श छूटग्राही अनुबंध मॉडल

mahesh yadav

2 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई

bharatkhabar

बुलंदशहर हिंसा: BJP विधायक का बयान कहा- 21 गायों की मौत किसी को नहीं दिखी

Ankit Tripathi