भारत खबर विशेष

परिवार की जंग में आईसीयू से बाहर नहीं हुई सपा

akhlesh ulayam shivpal परिवार की जंग में आईसीयू से बाहर नहीं हुई सपा

लखनऊ। समाजवादी परिवार आज जिस दौर में गुजर रहा है उस दौर की कल्पना इस पार्टी के गठन के वक्त कभी नेता जी ने सोची भी ना होगी। बीते 2 दिनों के सियासी ड्रामे पर नेताजी एक के बाद एक फॉर्मूला निकालते रहे लेकिन उनके हर फार्मूले फुस हो गये। सुबह जिस तरह प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सियासी घटनाक्रम बदलने लगे उसके ये साफ हो गया कि अभी पार्टी जिस आईसीयू में भर्ती है वहां से बाहर नहीं निकल पा रही है।

akhlesh_ulayam_shivpal

राम गोपाल का निशाना

रामगोपाल यादव ने मुलायम के जेल जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका ये बयान पूरी तरह से नासमझी है। इसके बाद सपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए रामगोपाल ने कहा कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश की लोकप्रियता से जलते है और ये बात तो वो और शिवपाल ही बताएंगे कि आखिर अमर में क्या खूबी है क्योंकि अमर चुनाव नहीं जिता सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
खोटा सिक्का कभी-कभी असली सिक्के को बाहर कर देता है।

mulayam_ramgopal

अमर की अमर वाणी

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। अमर सिंह ने कहा अखिलेश एक शानदार मुख्यमंत्री है और लेकिन उन्हें जननेता बनने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वो नेता नहीं है लेकिन जननेता बनने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। इसके साथ ही जब उनसे अखिलेश के ऊपर प्रश्न पूछा गया तो अमर ने कहा कि उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं वो मेरे नेता के बेटे है। लेकिन उनकी उम्र काफी कम है मुलायम सिंह का अनुभव उनके साथ होना बेहद जरुरी है। इसके अलावा पार्टी से बर्खास्त मंत्री रामगोपाल पर बड़ा हमला करते हुए अमर सिंह ने कहा कि वो एक नपुंसक है।

akhilesh-is-spectacular-cm-will-take-time-to-become-a-mass-leader-amar-singh

अखिलेश के साथ बैठक

जैसे जैसे सुबह का वक्त बीतता गया उसी के साथ चर्चाओ और सम्भावनाओं का बाजार गरम होता गया। कोई सुलह की बात कर रहा था तो कोई बर्खास्त मंत्रियों की वापसी और शिवपाल की वापसी की बात कर रहा था। सुबह ही शिवपाल अपने साथ बर्खास्त मंत्रियों को लेकर पहले पार्टी कार्यालय गये फिर सपा सुप्रीमो के आवास पर जहां अखिलेश यादव को ंसपा सुप्रीमो ने बुलाया मंत्रणा का दौर चला। फिर खबर आई की तीनों लोग संयुक्त प्रेस करेंगे। धीरे धीरे साफ हो गया सब सुलझ गया है।

akhilesh-mulayam

मुलायम की प्रेस

संयुक्त प्रेस कर फॉर्मूला किंग मुलायम जो करना चाहते थे ऐन वक्त पर बेटे ने किए कराए पर पानी फेर दिया। बेटा प्रेस में नहीं आया इंतजार के बाद मुलायम ने मोर्चा संभाला और फिर पहले तो रामगोपाल के सवाल पर कहा कि उनको मैं कोई अहमियत नहीं देता। राम गोपाल की बात को मैं अब कोई तवज्जो नहीं देता, उसका मेरे लिए अब कोई महत्त्व नहीं है। फिर अमर प्रेम का राग अलापते हुए अमर सिंह पर बोले उनको इस विवाद में खींचना गलत है। उनका कोई लेना देना नहीं। अखिलेश को लेकर कहा कि वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अगला मुख्यमंत्री विधायकों की आम सहमती के आधार पर होगा।

sp-mi

फिलहाल अखिलेश का प्रेस में ना आना ये साफ कर गया कि नेता जी चाहें कितना भी कहें परिवार औऱ पार्टी में सब ठीक है लेकिन हकीकत है कि आग तो अभी सुलग ही रही है। अब ये आग क्या सितम और कहर ढायेगी ये वक्त ही जाने लेकिन सूबे की सियासत जरूर इस समाजवादी आग से गरम हो गई है।

piyush-shukla(अजस्रपीयूष शुक्ला)

Related posts

हिमाचल के सीएम ने मादक पदार्थों की रोकथाम पर अभियान शुरू किया

Trinath Mishra

MSME 2021: कोविड के बाद सुधर रहे हालात, प्रोडक्शन बढ़ा और बाजार से भी आ रही डिमांड

Shailendra Singh

अभी-अभी शादी हुई है तो इन टिप्स की लें मदद, खुश रहेगी पार्टनर

bharatkhabar