दुनिया

जल्द की सऊदी के सुल्तान सलमान के बेटे संभाल सकते हैं गद्दी

saudi arabia sultan bin salman

रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान जल्द अपने बेटे और उत्तराधिकारी को गद्दी सौंपने की घोषणा कर सकते हैं। यह जानकारी बीते शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। राज परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है कि अगले सप्ताह प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश के नए सुल्तान बन जाएंगे बन जाएंगे। युवा प्रिंस सलमान (32) की सत्ता पर पकड़ मजबूत होने का यह अंतिम पहल होगी। हाल ही में उन्होंने भ्रष्टाचार मामलों में 40 से ज्यादा शहजादों और मंत्रियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

saudi arabia sultan bin salman
saudi arabia sultan bin salman

बता दें कि किंग सलमान सिर्फ औपचारिक तौर पर देश के प्रमुख रहेंगे।आधिकारिक रूप से देश की सत्ता उनके बेटे के हाथों में आ जाएगी। इसके बाद सुल्तान सलमान इंग्लैंड की महारानी जैसी भूमिका में आ जाएंगे। वह केवल पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षक बने रहेंगे।

वहीं उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि सुल्तान बनने के बाद प्रिंस सलमान ईरान पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। ईरान के साथ लंबे समय से सऊदी अरब की शत्रुता चली आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि सैन्य कार्रवाई भी की जा सकती है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

Rahul srivastava

जर्मनी के हैम्बर्ग में अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी जी-20 की शिखर बैठक

Srishti vishwakarma

अमेरिका अपने एक हजार सैनिकों को भेजेगा पोलैंड, रूस ने खोया आपा

bharatkhabar