राजस्थान

कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरसी बारिश

barish 1 कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरसी बारिश

राजस्थान। मौसम का रुख नर्म होने के साथ ही जहां एक तरह लोगों को इससे काफी राहत महसूस हुई है तो कहीं ये लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। धूल भरी आंधी के साथ दोपहर के बाद गरज के साथ बारिश की बूंदे तपती जमीन पर पड़ी।

barish 1 कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरसी बारिश
लोगों को बारिश से राहत तो मिली, लेकिन धूल भरी तेज आंधी के कारण लोगों के लिए नई नई मुसीबतें लेकर आई। श्रीगंगानगर अनाज मंडी में तेज बारिश के कारण खुले में रखा अनाज बर्बाद हो गया। तो वही अजमेर में बूंदा-बांदी का सिलसिला शनिवार के शुरू हुआ। लेकिन तपती जमीन पर बारिश पड़ी तो लोगों का मिजाज भी बदला लेकिन तेज हवाओं के कारण कच्चे मकानों को भारी हानी छेलनी पड़ी। तेज हवाओं के कारण बिजली के खम्भे भी गिर गए।
बात की जाए जोधपुर की तो यहां बारिश होने के कारण 45 डिग्री तापमान में रह रहे लोगों को भले ही राहत के कुछ पल नसीब हुए लेकिन ये पल ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। यहां भी तेज हवाओं के कारण बस्तियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

Related posts

तिजारा विधायक ने किया ऑक्सीजन पाइप लाइन का शुभारंभ

Trinath Mishra

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली गई कमल संदेश मोटर साईकिल रैली, भाजपा के जिला अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Trinath Mishra

राजस्थान: बीएचपी मुस्लिमों के खिलाफ बांट रही पर्चे, लव जिहाद को लेकर चलाया कैंपेन

Breaking News